मुंबई: गुरुवार को घाटकोपर स्थित तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुम्बई की संविधान संशोधन की मीटिंग रखी गया। मीटिंग की शुरुवात नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम में आये सभी मेम्बर्स का स्वागत एवं अभिनंदन सभा मंत्री नरेंद्र बांठिया ने किया। सभा कार्याध्यक्ष मनोहर गोखरू ने पिछले मीटिंग की सविस्तार मिनट्स का वाचन किया।सॉलिसिटर कैलाश बाफना ने संविधान संशोधन से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक श्रावक समाज के सम्मुख रखा। मौजूद श्रावकों ने सवाल जवाब भी किया जिनके सहजता से जवाब कैलाश बाफना ने दिया। साथ ही मदन लाल तातेड़ ने भी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल कुमठ, दिनेश सुतरिया, महेंद्र तातेड़, नरेंद्र तातेड़, राजकुमार चपलोत, सह मंत्री पवन ओस्तवाल, पारस कोठारी, सभा कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल मादरेचा, बाबूलाल समदरिया, सुरेश राठौड़, अनिल परमार आदि की उपास्थिति रही।
घाटकोपर में सभा की संविधान संशोधन मीटिंग का हुआ आयोजन
Leave a comment
Leave a comment