अपनी अदाओं और आबाज के जादू से लोगों के दिलों को जीतने वाली ‘बिग बॉस 11’ फेम हिना खान यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहती हैं, लेकिन वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। इसलिए कहा जाता है कि सोशल मीडिया में तो हिना और ट्रोल का संबंध चोली-दामन जैसा है। हर पोस्ट पर लाइक के साथ ट्रोलर्स के निशाने पर वो रहती ही रहती हैं, अब तो यह हाल है कि शायद उन्हें भी बिना ट्रोलर्स के मजा नहीं आता होगा। यहां आपको बतला दें कि एक बार फिर हिना के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिससे सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए। वैसे आपको बतला दें कि इस समय हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नासिक में मस्ती कर रही हैं। वहीं के एक रिजॉर्ट में रॉकी और हिना की खींची हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं। फोटो कैप्शन में लिखा गया है कि ‘हम इस खूबसूरत जगह पर बेहतरीन वक्त गुजार रहे हैं।’ इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर वो भी है जिसके लिए वो ट्रोल हुईं। दरअसल फोटो में हिना और रॉकी भगवान गणेश की मूर्ति के सामने जूता पहन कर खड़े नजर आए। यह देख सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भद्दे तरीके से भिड़ गए। हिना और रॉकी से नाराज एक यूजर ने लिखा, ‘शर्म आती है या नहीं, भगवान गणेश के आगे शू पहन कर खड़े हो।’ बहरहाल यह अच्छी खबर है कि इन यूजर्स में कुछ समझदार भी हैं जिन्होंने फौरन ही इसका विरोध किया और लोगों को बताया कि वो दोनों जहां खड़े हैं वो आने-जाने का रास्ता है, न कि कोई मंदिर है, जहां जूते उतार के जाना हो। दोनों काफी समझदार हैं, दोनों जानते थे कि वो क्या कर रहे थे। अब इससे क्या क्योंकि हिना पहले ट्रोल तो हो ही गईं।