नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दिल्ली के एम्स पहुंचे फारुख अब्दुल्ला। वाजपेयी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए फारुख अब्दुल्ला रोते हुए कहा कि वाजपेयीजी की हालत को देखकर बेहद दुखी हूं। बता दें कि एम्स द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलिटेन में अटलजी की तबियत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि एम्स फिर से नया मेडिकल बुलिटेन जारी कर सकता है। वाजपेयीजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रामविलास पासवान,अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, उमर अब्दुल्ला, गिरिराज सिंह समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। वहीं,ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ, रमन सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
2018-08-16