मुंबई:पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी (LoC) पार कर बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना के इस बड़ी कार्रवाई पर पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, पिंकविला वेबसाइट के मुताबिक, कंगना ने इस कार्रवाई पर कहा, ‘हम भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं जिन्होंने सच्चे हीरो की तरह एयर स्ट्राइक की। माननीय प्रधानमंत्री को निर्णायक कार्रवाई करने के लिए हम उन्हें धन्यवाद कहते हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो गई है। मैसेज क्लीयर है, जो भी बुरी नजर से इस देश को देखेगा उसकी आंखें नोच ली जाएगी। जय हिंद।’
बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने एलओसी (LOC) पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से दी है।
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।