पालघर तेयुप द्वारा मेडिकल चेकअप कैम्प

पालघर। स्वतंत्रता दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद पालघर द्वारा ATDC के साथ मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन तेरापंथ भवन पालघर और जैन स्थानक बोईसर में किया गया। मेडिकल चेकअप कैम्प में स्थानकवासी संप्रदाय कि साध्वी श्री दक्षिता श्रीजी ठाणा 3 एव् मूर्तिपूजक समाज से साध्वी श्री श्रेयांस प्रभा श्रीजी ठाणा 2 तेरापंथ भवन पधार कर लाभ लिया और प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। बोईसर स्थानक में विराजित साध्वी श्री डॉ चारित्रशीला श्री जी ठाणा 3 ने भी कैम्प का लाभ लिया।
आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (ATDC) न्युनतम मूल्यों पर पैथोलॉजी टेस्ट कर मानव सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। इस कैम्प में कुल 214 लोगों ने चेकअप का लाभ लिया और 19 अगस्त को डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट की जांच एवं सलाह का भी आयोजन किया गया है।
कैम्प के सफल आयोजन एव् ATDC के प्रचार प्रसार हेतु सभी युवावों ने नजदीकी गांवों में जाकर युवावों ने कड़ी मेहनत की। कैम्प को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष हितेश सिंघवी, मंत्री भावेश सिसोदिया के साथ तेरापंथ की सभी सभा संस्थाएं, जैन युवा ग्रुप, स्थानकवासी समाज, मूर्तिपूजक समाज पूरा सहयोग रहा। मेडिकल चेकअप कैम्प के प्रयोजक प्रकाशजी राठौड़ रहे। यह जानकारी दिनेश राठौड़ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *