मुंबई। उदयपुर निवासी एंव मुम्बई प्रवासी तथा महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर श्री वी एस बापना को दिल्ली के महरोली स्थित आध्यात्म साधना केंद्र में आयोजित महावीर इंटरनेशनल के 28 वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया, यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटारा आयोग (NCDRC) के न्यायमूर्ति श्री वी के जैन तथा संस्था के पूर्व अध्यक्ष वीर श्री शांतिलाल कंवाड़, वीर श्री धीरज कोठारी एंव नव मनोनीत अध्यक्ष वीर श्री एस के जैन की उपस्थिति में प्रदान किया गया, उल्लेखनीय हैं कि आपके कुशल नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल ने अपने नियमित सेवा प्रॉजेक्ट शिक्षा, चिकित्सा, पौधा रोपण, बेबी किट, रक्तदान शिविर आदि को गतिमान करते हुए सेवा के अनेक नए आयाम भी स्थापित किए है, जिसमें अंगदान सम्बन्धी जागरूकता, बढ़ते थेल्सियमिया रोग के प्रति जन साधारण में जन जागृति, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों आदि सार्वजनिक स्थलों पर स्थायी रूप से स्तनपान कक्ष स्थापित करना व रेलवे स्टेशनों पर कुलियों को सर पर बोझा उठाने से राहत देने के उद्देश्य से एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रॉलियां उपलब्ध कराना आदि प्रमुख है, आपके नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल संगठन ने सेवा के क्षेत्र में अनेक ऊंचाइयां प्राप्त की हैं, गौरतलब है कि सहज सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री बापना ने लगभग 42 वर्षों तक देश के बड़े कॉरपरेट घरानों को अपनी सेवाएं प्रदान की है, तथा आप महावीर इंटरनेशनल के डायमंड पैटर्न मेम्बर है, व पिछले 4 वर्षों से इस संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, व आप 3 कार्यकालों में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत रहे है, आप जैन समुदाय की अग्रणी संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गजाईनेशन (JITO) के एफ सी पी मेम्बर एंव मुम्बई झोन के उपाध्यक्ष भी हैं, आप श्री को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किए जाने पर देश भर से शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों की और से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।