मुंबई: संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के चेन्नई अधिवेशन में डोम्बिवली सभा का मध्यम सभा श्रेणी में श्रेष्ठ सभा के रूप में चयन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मिले इस सम्मान को लेकर डोम्बिवली का श्रावक समाज काफी हर्षित दिखाई दिया। डोम्बिवली सभा अध्यक्ष सुरेश सिंघवी और मंत्री कैलाश सिंयाल ने कहा कि हम परम पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। साथ ही सम्पूर्ण श्रावक समाज एवं कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और धर्म संघ के प्रति अडिग आस्था की वजह से डोम्बिवली को यह सम्मान प्राप्त हुआ हैं। पूर्व अध्यक्ष भगवतीलाल पटवारी मंत्री लक्ष्मीलाल मादरेचा एवं टीम का भी बड़ा योगदान रहा हैं।
वही सभाटीम डोंबिवली सदस्यों द्वारा श्री चरणों में डोंबिवली की गतिविधियों का विवरण एवं चरित्र आत्माओं के चातुर्मासिक प्रवास का निवेदन सभाध्यक्ष सुरेश सिंघवी, मंत्री कैलाश सियाल, भगवती पटवारी, लक्ष्मीलाल मादरेचा, नरेश मादरेचा, ओमप्रकाश कोठारी, कांतिला कोठारी, दिनेश कच्छारा, ओमप्रकाश बाफना, मानक डांगी ने किया।
2018-08-16