मीरा रोड। साध्वी श्री अणिमा श्रीजी एवं साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ठाणा 7 का पूज्यप्रवर द्वारा ठाणा चातुर्मास घोषित होने के पश्चात श्रावक समाज की सघन सार संभाल हेतु मुंबई के उपनगरों में विचरण हो रहा है। कांदिवली , बोरीवली , दहिसर के पश्चात साध्वी वृन्द का मीरारोड में पदार्पण हुआ। विशाल एवं भव्य जुलूस के साथ साध्वी वृन्द का तेरापंथ भवन में आगमन हुआ। ग्यारह वर्षों के बाद पुनः साध्वी वृन्द को अपने आंगन में पाकर आबालवृद्ध प्रफुल्लित एवं उत्साहित थे। मीरारोड के श्रावको ने तहेदिल से उत्साह , उमंग, व जोश के साथ साध्वी वृन्द का स्वागत किया एवं लम्बे प्रवास की पुरजोर एवं भावपूर्ण प्रार्थना की। श्रावको की मांग को ध्यान में रखते हुए साध्वी श्रीजी ने नौ दिन का प्रवास मीरारोड को प्रदान किया। इस अवसर पर भायंदर का श्रावक समाज होली चातुर्मास की मांग लेकर अच्छी संख्या में उपस्थित हुआ। साध्वी श्रीजी ने भायंदर में होली चातुर्मास करने की घोषणा की। चारो ओर खुशी की लहर दौड़ गई । पूरा भवन जयनारो से गुंजायमान हो गया।
साध्वी श्री अणिमा श्रीजी ने मंगल उदबोधन में कहा ऐसा सुना जाता है कि गंगा पाप का चंद्रमा ताप का और कल्पवृक्ष दीनता का हरण करता है, किंतु साधु संतों की निकटता उनकी सान्निध्य और आत्म सामीप्य पाप ताप व सन्ताप तनो को नष्ट कर देता है। सन्त महात्माओ की सान्निध्य में बैठने वालों की। बुद्धि की जड़ता और मन की मलिनता दूर हो जाती है। जीवन व्यवस्थित , सन्तुलित बन जाता है। मीरारोड वासियों की भावना फलवान हुई है। मनचाहा अरमान फला है। प्रवास का भरपूर लाभ उठाकर जीवन को शानदार बनाए एवं अध्यात्म के रंग से रंगने का प्रयत्न करें।
साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी सबके भीतर जोश का संचार करते हुए कहा मुम्बई महानगर में बहुत जल्द तेरापंथ के महासूर्य का अवतरण होने वाला है, जो पूरे महानगर को अध्यात्म के आलोक से आलोकित कर देगा। महासूर्य की अगवानी के लिए सब कटिबद्ध हो जाए। साध्वी मैत्री प्रभाजी ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी सुधाप्रभाजी ने मंच का कुशल संचालन किया। सभा के मंत्री राजेश कोठारी, सभाध्यक्ष सुखलाल मादरेचा, तेयुप अध्यक्ष अरुण मेहता , मंत्री नरेश चपलोत, उपासिका इंद्रा धींग, भायंदर सभाध्यक्ष प्रदीप बच्छावत , तेयुप अध्यक्ष विनोद डांगी, सोहन वडेरा, ने अपने भावो की प्रस्तुति दी।
साध्वी अणिमा श्रीजी , मंगलप्रज्ञा जी एवं साध्वी वृन्द का मीरारोड में भव्य स्वागत
Leave a comment
Leave a comment