भायंदर। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी कैलाशवती के सांनिध्य में 72 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। साध्वी श्रीजी नमस्कार मन्त्र के द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात हुई। समाज के वरिष्ठ श्रावक पुखराज आच्छा , कांतालाल डांगी, रत्न सिंघवी, उमराव रांका, तेरापंथ सभा भायंदर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र बागरेचा, निर्वतमान अध्यक्ष हनुमान पारीख, अणुव्रत महासमिति के आंचलिक संयोजक पारस कच्छारा, तेरापंथ महिला मंडल की संयोजिका सुमन नाहटा, एवं कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण के समय उपस्थित थे। ज्ञानशाला के बच्चो ने राष्ट्रगान का संगान किया। राकेश वागरेचा, एवं प्रवीण सिंघवी
ने संघ गीत का संगान किया। साध्वी श्रीजी श्रावक समाज के उदबोधन देते हुए कहा जब देश आजाद हुआ तभी भारत वर्ष में खुशहाली का वातावरण है। हर वर्ष इसी तरह स्वतंत्रता दिवस मनाते है। तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष भूपेंद्र वागरेचा एवं उनकी पूरी टीम एवं महिला मंडल का पूरा पूरा सहयोग राह।
भायंदर तेरापंथ भवन में 72 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment