नई दिल्ली:किसानों को फसल बुवाई से पहले आर्थिक सहायता मुहैया कराने वाली पीएम-किसान योजना में अब तक दो करोड़ कृषक अपना पंजीकरण करा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोरखपुर में पीएम-किसान योजना की शुरुआत करेंगे। पीएम-किसान योजना से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के लगभग 80 लाख सीमांत व छोटे किसानों को फायदा होगा।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 24 फरवरी को पीएम-किसान योजना को लेकर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। इसके अलावा किसान विज्ञान केंद्र व कृषि मंत्रलाय के अन्य संस्थानों में उक्त कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
इस योजना के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने की जरूरत है। जिससे किसानों को इसका पता चल सके और वह पीएम-किसान वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकें। सरकार ने योजना को दिसंबर 2018 में लागू कर दिया था। इसकी पहली किश्त फरवरी तक अधिक से अधिक किसानों को देने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मार्च से अप्रैल माह में दो हजार रुपये की दूसरी किश्त दी जाएगी। योजना के तहत केंद्र सरकार साल में छह हजार रुपये तीन किश्तों में किसानों को देगी। जिससे फसलों की बुवाई से पहले किसान खाद, उपकरण आदि खरीद सकेंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के वास्ते मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की है। देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने को चल रही मनरेगा योजना की तर्ज पर शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना शुरू हुई है। यह देश में अपनी किस्म की पहली योजना है, जो शहरी बेरोजगार को साल में 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करेगी। योजना में 21 से 30 वर्ष आयु समूह के वे शहरी नौजवान लाभांवित होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो।