वॉशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन 27 फरवरी को हनोई में मिलेंगे। यह दोनों नेताओं के बीच दूसरी शिखर वार्ता होगी। दोनों के बीच पहली बैठक 12 जून को सिंगापुर में हुई थी।
ट्रंप और किम 27 और 28 फरवरी को दूसरी शिखर वार्ता के लिए मुलाकात करेंगे। इस दौरान उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका के संबंधों में सुधार की कोशिशें की जाएंगी। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा,‘दोनों नेता एक दूसरे से मुलाकात करेंगे, साथ भोजन करेंगे और अंतत: उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल विस्तृत बैठक करेंगे।’
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है और राष्ट्रपति ट्रंन इस शिखर वार्ता के माध्यम से इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ पहलुओं पर किम के साथ जून में बात करने के बाद ट्रंप उत्तर कोरिया से उसके भविष्य के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इस बैठक में ट्रंप के साथ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अन्य कई वरिष्ठ सहयोगी शामिल होंगे।
शिखर वार्ता को 2600 विदेशी पत्रकार कवर करेंगे
डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच 27-28 फरवरी को होने वाली दूसरी शिखर बैठक को कवर करने के लिए कम से कम 2,600 विदेशी पत्रकारों ने पंजीकरण कराया है। वियतनाम के एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने भी मंत्रालयों और सेक्टर को निर्देश दिया है कि शिखर बैठक को सफल बनाने के लिए वे इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करें। उन्होंने इस बैठक को कवर करने आने वाले अंतरार्ष्ट्रीय पत्रकारों के लिए ज्यादा से ज्यादा अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया।