सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘नोटबुक’ का ट्रेलर शुक्रवार को जुहू पीवीरआर में लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के स्टारकास्ट के साथ खुद सलमान भी पहुंचे थे। ट्रेलर लांच पर सबसे ज्यादा सीटियां भी सलमान खान के लिए बजीं जबकि इस दौरान मीडिया के अलावा स्टार कास्ट, फिल्म से जुड़े लोग व सलमान के बड़ी संख्या में फैन्स उपस्थित रहे।
कश्मीर की वादियों में फिल्माए गए इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है, जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक प्यारी सी लव स्टोरी है। उल्लेखनीय है कि ‘नोटबुक’ के जरिए जाने माने अभिनेता मोहनीस बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल डेब्यू कर रहे हैं जबकि निर्देशन नितिन कक्कड़ का है। फिल्म की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि एक स्कूल में यह प्रेम कहानी पनपती है। स्कूल में कुछ बच्चे पढ़ते हैं और वे इस पर कटाक्ष भी करते रहते हैं। फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
इस मौके पर सलमान खान फिल्म निर्माण व प्रनूतन व जहीर को कास्ट करने के बारे में भी काफी कुछ कहा जो इस वीडियो के माध्यम से देख व सुन सकते हैं…
सलमान खान की फिल्म ‘नोटबुक’ का ट्रेलर लांच
Leave a comment
Leave a comment