सांताक्रुज। तेरापंथ युवक परिषद सांताक्रूज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तेरापंथ सभा भवन के ग्राउंड मै ध्वज वंदन किया गया। ध्वज वंदन के पश्चात तेरापंथ समाज सांताक्रूज द्वारा 25 प्रतियोगियों ने संस्कृतिक कार्यक्रम मे अपनी रंगारंग प्रस्तुती दी।
अध्यक्ष भूपेश कोठारी ने सभी पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उदेश्य स्वंतंत्रता दिवस पर समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए एक मंच तैयार करना है, जिससे वह आगे बढ़ सके और समाज को गौरवान्वित कर सके। तेरापंथ सभा अध्यक्ष पुखराज परमार एवं मंत्री राजेन्द्र नोलखा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तेरापंथ महिला मंडल संयोजिका प्रेमा लोढ़ा, सह संयोजिका प्रभा हिरण एवं मोना नोलखा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। ध्वज वंदन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे संयोजक नरेश खाब्या का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में टीपीएफ अध्यक्ष मनीष कोठारी, दीपक सम्दरिया, राकेश मेहता, जितेश पगारिया, कपिल बाफना, कमलेश मेहता, अश्विन परमार, कमलेश बंब, अर्जुन बापना, कन्हैयालाल कोठारी, गौतम डागा, वसंत कुमठ, अम्बलाल धाकड़, दिनेश मेहता, नरेंद्र सिंघवी, महेश कोठारी, राजेश चोधरी, मानक बापना, पंकज सिसोदिया, कपिल समदरिया, प्रवीण कोठारी, सुनील हिरन, विनोद सांखला, प्रमोद परमार, किरण परमार, मुकेश मादरेचा, महेश परमार, नरेश सोलंकी, जयेश चौरड़िया, भरत चौरड़िया, संजय चंडालिया, अशोक भलावत, गौतम गोखरु, खयाली कोठारी, दिलिप धींग, निशांत कावडिया, ख्यालीलाल धाकड़, नरेंद्र बाबेल एवं समस्त तेरापंथ समाज की उपस्तिथि रही। आभार मंत्री अमित रांका ने किया और मंच का कुशल संचालन सह मंत्री मनीष बापना ने किया।
तेयुप सांताक्रुज द्वारा ध्वज वंदन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम
Leave a comment
Leave a comment