मुंबई। साध्वी अणिमाश्रीजी एवं साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ठाणा 6 दिनांक 20 फरवरी को तेरापंथ भवन , कांदिवली से विहार कर श्री मेवाड़ संघ भवन , बोरीवली पधारें। उनका एक दिवसीय प्रवास सुखद पूर्वक संपन्न हुआ और साध्वीश्रीजी भायंदर की और अग्रसर होते हुए दहिसर की और 21 फरवरी को पधारें। गौरतलब है कि गुरुदेव महाश्रमण जी ने मर्यादा महोत्सव के दौरान उनका चातुर्मास ठाणा के लिए फरमाया है ।
साध्वीश्रीजी के रास्ते की सेवा में करीब सौ से ज्यादा लोगों सम्मलित थे जिसमे मलाड से लेकर भायंदर तक के समाज के प्रौढ़ , युवक और महिलाएं का समावेश था।
सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद बोहरा के आग्रह पर साध्वीश्रीजी ने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर में पधारकर मंगलपाठ सुनाया । रास्ते मे कई दुकानों एवं घरों में पगल्या करातें हुए साध्वीश्रीजी दहिसर पहुचे । बोरीवली तेयुप के परामर्शक ललित गुंदेचा , ललित सिंघवी , राकेश बेंगाणी , जीतेंद्र लोढ़ा , अध्यक्ष संजय बोथरा , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चोपड़ा , मंत्री धनपत सेठिया , सह मंत्री नवीन नाहटा , वरुण भंसाली , कोषाध्यक्ष संजीव कठोतिया , नितिन बेंगाणी , संदीप सेठिया , राहुल छाजेड़ , संजय ढेलडिय़ा , रवि चिंडालिया , राकेश डागलिया उपस्थित थे । बोरीवली समाज से बोथमल सिंघवी , पारसमल बोथरा , अर्जुन सिंघवी , बाबूलाल डुंगरवाल , शैलेश डुंगरवाल , उषा सिंघवी , महिला मंडल मुम्बई से गीतांजली बोथरा , बोरीवली महिला मंडल से खुशबू बेंगाणी , संगीता बोथरा , मंजू डुंगरवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
यह जानकारी तेयुप मंत्री धनपत सेठिया ने दी।
साध्वी अणिमाश्रीजी एवं साध्वी मंगलप्रज्ञा जी का बोरीवली प्रवास
Leave a comment
Leave a comment