मुंबई। 15 अगस्त स्वत्रंता दिवस के उपलक्ष्य पर तेयुप विक्रोली द्वारा कन्नमार नगर म्युनिसिपल स्कूल में विध्यारति को नोट बुक व खाद्याप्रदार्थ वितरण किया गया। गुरुदेव के नशा मुक्ति, नैतिकता ओर सदभावना केअभियान के बारे में अवगत कराया गया आरो वाटर प्लान लगाने के लिए चर्चा की गई व विकलांग जनो को भी खाद्याप्रदार्थ वितरित किया गया आज के कार्यक्रम के प्रायोजक श्री मिठालालजी, श्री संतोष जी सिंघवी रहे कार्यक्रम में प्रकाश पोखरना, प्रकाश सिंघवी, नवनीत चौधरी, महावीर चपलोत,व तेयुप टीम से संजय गुंदेचा, संतोष सिंघवी, पंकज चोरड़िया, महावीर ओस्तवाल, सुरेश बाफना, श्रेयांस कांठेर्ड, प्रवीण ओर महिला मंडल से चंद्रा कोठारी, स्नेहलता पोखरना, स्नेहलता चौरड़िया की उपस्थिति रही।