गोगुन्दा। मेवाड़ राजपूत महासभा उदयपुर राजसमंद की ओर से शीघ्र प्रकाशित की जा रही स्मारिका ,,समाज दर्पण ,,के कवर पेज का आज श्री अवधेशानंद चेतन्य जी महाराज के द्वारा विमोचन किया गया। इस समाज दर्पण किताब में मेवाड़ के राजपूत समाज खरवड़ ,चदाणा, उठंड, परमार, कडेचा, तलादरा, दसाणा, दिया, गुल आदि गोत्रो के इतिहास व वर्तमान पर आधारित राजपूत समाज का योगदान का वर्णन किया जावेगा। इस मौके पर राजपूत समाज के व आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने श्री अवधेशानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
महासचिव रामसिंह चदाणा ने बताया कि इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष बालसिंह खरवड, संरक्षक कालूसिंह परमार, कार्यकारी अध्यक्ष भंवरसिंह चदाणा, उपाध्यक्ष अमरसिंह तलादरा रावलियाखुर्द, चेनसिंह चदाणा भादवीगुडा, चेनसिंह फुटिया, प्रचारमंत्री मानसिंह खरवड़, बालुसिंह चदाणा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष नारायणसिंह चदाणा, गोगुन्दा तहसील अध्यक्ष चेनसिंह फूटिया, उपाध्यक्ष किशनसिंह, नवलसिंह चदाणा ओबराखुर्द, भीमसिंह भारोडी सहित महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री अवधेशानंद जी महाराज ने किया समाज दर्पण के कवर पेज का विमोचन
Leave a comment
Leave a comment