पूर्वांचल (कोलकाता)। अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशानुसार पूर्वांचल महिला मंडल के तत्वावधान में 20 फरवरी बुधवार को “We Connect” “Connection with Wellness” के अन्तर्गत कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन
Salt Lake City Medical Center हास्पिटल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। प्रेक्षाध्यान ट्रेनर श्रीमती ऊषा धाडेवा ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए रोगियों को प्राणायाम व योगा के प्रयोग करवायें। कैंसर पेशेंट श्रीमती रोजारियो ने कैंसर के शुरुआती Symptoms के बारे में बताया तथा Vegetables & Fruits जरूर खाने को कहा। डाक्टर श्री गौरीशंकर भट्टाचार्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। अध्यक्ष श्रीमती रमण पटावरी ने सबका आभार ज्ञापन किया। हास्पिटल में Protinex & Ensure के डब्बें तथा आर्थिक सहयोग प्रदान किया। पूर्वांचल महिला मंडल के पदाधिकारी परामर्शक श्रीमती सुशीला देवी बोकड़िया, श्रीमती लीला पुगलिया, अध्यक्ष श्रीमती रमण पटावरी, मंत्री श्रीमती प्रेम सुराना, संगठन मंत्री श्रीमती मंजु चोपड़ा, शिक्षा मंत्री श्रीमती लक्ष्मी बरमेचा व मंडल की बहनों सहित 15 बहनों की उपस्थिति थीं।
पूर्वांचल महिला मंडल ने किया कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment