मुम्बई। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमार जी और शासनश्री साध्वी श्री सोमलता जी के सानिध्य में तेरापन्थ भवन कांदिवली में भव्य रूप से मनाया गया।
श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के महामंत्री महामंत्री कमलेश बोहरा ने स्वागत किया कोषाध्यक्ष जवरी मल नवलखा ने शुभकामनाएं दी। उपस्थित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि श्री कमल कुमार जी ने कहा कि आज के माहौल में स्वतन्त्रता स्वछंदता का रूप ले रही है। स्वतंत्रता विकास पथ की सहयात्री है ओर स्वछंदता विनाश के गर्त में धकेलने वाली है आज के दिन सभी को प्रसन्नता का टॉनिक लेकर स्वस्थ स्वतंत्र जीवन जीने का मानसिक संकल्प करना चाहिए।
शासनश्री साध्वी श्री सोमलता जी ने प्रेरक संबोधन प्रदान करते हुए कहा कि आज प्रत्येक भारत वासी के मन मे आनंद की लहरे उछल रही है क्योंकि लंबी परतंत्रता के बाद स्वंतत्रता मिली थी। एक कवि के शब्दों में एक निमिष की पराधीनता से बढ़कर है मृत्यु भली। ओर दासता के हलवे से भली मुक्ति की मूंगफली।
स्वतंत्रता केवल मनुष्यों को ही नही प्राणी मात्र को अच्छी लगती है ,बंधन किसी को भी पसंद नही है, हर कोई स्वतंत्र आसमान में उड़ना चाहता है पर उड़ान भरने से पहले अपने हित अहित को जानना जरुरी है आपने आगे कहा कि स्वतंत्रता बुरी भी होती है अच्छी भी होती है जो व्यक्ति हिताहित पर चिंतन डालकर काम करता है वह बुरी स्वतंत्रता है ओर जब सर्वोदय अभ्युदय के चिंतन के साथ व्यक्ति काम करता है तो वह स्वतंत्रता दिव्य वरदान का कार्य करती है संचालन साध्वी श्री संचितयशा जी ने किया
मुनि श्री नमि कुमार जी मुनि श्री अमन कुमार जी साध्वी श्री शकुंतला कुमारी जी साध्वी श्री जाग्रतप्रभा जी साध्वी श्री रक्षितयशा जी ने भी राष्ट्र समाज परिवार के प्रति समपिर्त भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। मुनिप्रवर ओर साध्वीवृन्द की पावन सन्निधि में फाउंडेशन के महामंत्री कमलेश बोहरा कोषाध्यक्ष जवरी मल नवलखा ने ध्वज वंदन किया इस दौरान तेयुप अध्यक्ष दिलीप चपलोत विनोद जैन संयोजिका गोमती मेहता सुशीला मादरेचा प्रीति बोथरा तारा धाकड़ भवर लाल बापना प्रमोद डाँगी ने भी सुभकामना दी।
स्वतंत्रता स्वछंदता की चुनड़ी न ओढ़ेः मुनि कमल
Leave a comment
Leave a comment