पुणे:महाराष्ट्र के पुणे में 10 फीट गहरी बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम ने 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को निकाला है।
बताया जा रहा है के पुणे के अंबेगांव में छह साल का एक बच्चा खेलने के दौरान 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था। यह बच्चा इस बोरवेल में लगभग 10 फीट की ऊंचाई पर फंसा हुआ था।
इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम ने फैसला लिया किया वह बच्चे के पास पहुंचने के लिए एक गड्ढा खोदेंगे। पुलिस के साथ मिलकर एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार रात को बच्चे केा पास तक पहुंच गई थी और गुरुवार सुबह बच्चे को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया।
16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाला 6 साल का बच्चा
Leave a comment
Leave a comment