नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। क्रिकेट और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। वहीं, कुछ क्रिकेटर भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच का भी बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपनी राय दी है।
वीवीएस लक्ष्मण ने वियॉन ग्लोबल समिट में कहा कि पुलवामा हमले में शहीदों और उनके परिवारों के साथ वह खड़े हैं। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान को मैच खेलना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए लक्ष्मण ने कहा, इस वक्त मेरे दिमाग में कोई आखिरी चीज है तो वह है सिर्फ क्रिकेट।
उन्होंने कहा, यह वक्त भारतीय सेना के साथ खड़े होने का है। इस शोक की घड़ी में हम शहीदों के परिवार के साथ हैं। हमें आंतकियों और आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म करने को एकजुट होना होगा। लेकिन इन सबके साथ मेरे दिमाग में आखिरी चीज सिर्फ क्रिकेट हैं।’
भज्जी कर रहे हैं भारत-पाक मैच का विरोध
दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। भारत में इस मैच को लेकर काफी विरोध हो रहा है। कुछ क्रिकेटर भी चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ना खेले। हरभजन सिंह का इस मामले पर कहना है कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है। उन्होंने कहा, ”भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।”
हरभजन ने कहा, ”यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिये वरना ऐसा चलता रहेगा। उन्होंने कहा, ”हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए। क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए।”
सौरव गांगुली भी चाहते हैं पाकिस्तान के साथ खत्म हो हर रिश्ता
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की है। गांगुली ने इंडिया टीवी से कहा, ”यह 10 टीमों का विश्व कप है और प्रत्येक टीम अन्य टीम के साथ खेलेगी और मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व कप में एक मैच नहीं खेलता है तो यह कोई मुद्दा होगा।”
गांगुली ने कहा कि भारत को पड़ोसी देश से सभी संबंध तोड़ देने चाहिए। उन्होंने कहा, ”भारत के लोगों ने जो भी प्रतिक्रिया दी वह सही है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की कोई संभावना नहीं है। मैं सहमत हूं कि इस हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट, हॉकी या फुटबाल ही नहीं बल्कि सभी संबंध तोड़ देने चाहिए।”