मुंबई। रविवार 12 अगस्त को रात्रिकालीन कार्यक्रम में समणी मल्लिप्रज्ञाजी समणी भास्कर प्रज्ञाजी के सान्निध्य में घाटकोपर सभाभवन में ज्ञानशाला के बच्चो की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति रखी गई। इस कार्यक्रम में घाटकोपर व चेंबुर ग़ोवंड़ी ज्ञानशाला के बच्चों की प्रस्तुति रही। अ. भा. म.म के ट्रस्टी प्रकाश देवी तातेड़ एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, मुंबई ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका सुमन चपलोत और केंद्रीय ज्ञानशाला सलाहकार रत्ना कोठारी, घाटकोपर संयोजिका मंजू कुमठ एवं मुंबई अणुवृत के अध्यक्ष रमेशजी चौधरी और घाटकोपर तेयुप के अध्यक्ष लोकेश डांगी व मंत्री राकेश बडाला घाटकोपर ज्ञानशाला संयोजक नरेश बाफना की उपस्थिति रही।
कुमुद कच्छारा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। नरेशजी बाफना ने स्वागत भाषण दिया एवं घाटकोपर ज्ञानशाला कि मुख्य प्रशिक्षक रेखा सोनी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं व्यवस्था प्रीति सिंघवी, रुचिता चौधरी, नीशा सोनी और श्रुति गौखरु रत्ना कोठारी द्वारा किया गया। तेयुप घाटकोपर द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में सुरेश राठौड़, शांतिलाल धाकड़, पीयूष बोरदिया, जितेश धाकड़, श्रवण चोरडिया, अमित चोरडिया, दवेंद्र मेहता आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
घाटकोपर में ज्ञानशाला का कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment