मुंबई। अणुव्रत विश्व भारती के राजसमन्द स्थित चिलड्रेंस पीस पैलेस के आधुनिकीकरण को आज नई गति प्राप्त हुई जब जानेमाने समाज सेवी, प्रखर वक्ता, महासभा के पूर्व अध्यक्ष , जय तुलसी फाउंडेशन के निवर्तमान प्रधान न्यासी एवं अनेक धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के आधार स्तम्भ श्री हीरालाल जी मालू ने श्रीमती शायर हीरालाल मालू, हेमन्त – सुमन, दिशा, रजस मालू, सुजानगढ़ – बेंगलुरु की ओर से “तुलसी अणुव्रत दर्शन” के नवीनीकृत निखरे स्वरूप के उद्धघाटनकर्ता की स्वीकृति प्रदान की।
बंगलुरू में की गई इस घोषणा के अवसर पर श्री हीरालाल जी एवं हेमन्त जी मालू के साथ अणुविभा के अध्यक्ष श्री संचय जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अभातेयुप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर व संगीता जैन उपस्थित थे।
श्रीमती शायर जी मालू ने अणुव्रत विश्व भारती के बाल संस्कार निर्माण के प्रकल्पों एवं राजसमन्द स्थित परिसर की रमणीयता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आचार्य तुलसी के सपनों की इस संस्था को आगे बढ़ाने में मालू परिवार के पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया। उल्लेखनीय है कि मालू परिवार द्वारा अनेकानेक सामाजिक संस्थाओं एवं प्रवृत्तियों के निर्माण, विकास एवं पोषण में अहम योगदान दिया जाता रहा है। इसे वे गुरु आशीर्वाद का प्रतिफल मानते हैं।
केंद्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती के राजसमंद स्थित चिल्ड्रनस पीस पैलेस में *तुलसी अणुव्रत दर्शन दीर्घा* में गुरुदेव श्री तुलसी के जीवनवृत्त तथा अणुव्रत, जीवन विज्ञान आदि आयामों को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किए जाने की योजना है। इस कार्य में 31 लाख की राशि व्यय की जाएगी।
चिल्ड्रनस पीस पैलेस की साज-सज्जा व आधुनिकीकरण हेतु 5 करोड़ की लागत से होने वाले प्रस्तावित कार्यों को नई गति प्रदान करने के लिए मालू परिवार के प्रति कृतज्ञ आभार एवं अशेष मंगलकामनाएँ!
श्रीमती शायर देवी हीरालाल जी मालू का अणुविभा को महत्त्वपूर्ण सहयोग
Leave a comment
Leave a comment