मुंबई :पुलवामा हमले पर मंगलवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत को एड्रेस किया। इस पर जावेद अख्तर ने उन्हें करारा जवाब दिया है। साथ ही हमले की जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए पाक की आलोचना की है।
यही नहीं, अख्तर ने उस घटना को भी शेयर किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज ऐंकर पर चुटकी ली थी। अख्तर ने कहा, ‘इमरान ने नो बॉल फेंकी है। हर बार वे पूछते हैं कि आपको क्यों लगता है कि यह सब हमने किया है।’
राइटर ने एक किस्सा बताते हुए लिखा, ‘मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की एक टीवी ऐंकर ने मुझे पूछा कि आप क्यों ऐसा समझते हैं कि यह पाक ने किया, यह तो कोई भी देश हो सकता है। मैंने उनसे कहा कि ठीक है, मैं आपको 3 ऑप्शन दूंगा, आपको 1 चुनना है। ब्राजील, स्वीडन और पाकिस्तान।’
बता दें, पाक पीएम इमरान खान ने करीब 6 मिनट के लंबे विडियो में इस बात से इनकार किया कि भारत में हुए हमले में पाक का हाथ है, अगर ऐसा है तो भारत इसका सबूत दे। इमरान ने भारत को धमकी भी दी कि अगर वह पाकिस्तान पर अटैक करेगा तो वह भी इसका जवाब देगा।
इमरान खान के बयान पर जावेद अख्तर का करारा जवाब
Leave a comment
Leave a comment