मुंबई l अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तेरापंथ महिला मंडल मुंबई द्वारा प्रबूद्ध महिलाओं के शिखर सम्मेलन “स्वयंसिद्धा” का भव्य आयोजन होने जा रहा है l आगामी 1 मार्च को आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज कांदिवली स्थित तेरापंथ भवन में शासन श्री साध्वीश्री कैलाशवती जी, साध्वीश्री अणिमा श्री जी, साध्वी श्री डॉ .मंगल प्रज्ञा जी एवं साध्वी वृन्द तथा समणीश्री जिनप्रज्ञा जी के मंगल सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापन्थ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कुमुदजी कच्छारा के कर कमलों से हुआ l
इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री बड़ाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में कनेक्शन विथ एम्पावरड माइंड के तहत आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन में किस प्रकार एक सशक्त नारी देश की तस्वीर बदल सकती है, इस विषय पर मंथन किया जाएगा l सम्मेलन में महिला समाज से जुडी अनेक जानी मानी हस्तियाँ अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगी और साथ ही मुंबई की विभिन्न क्षेत्रों से जुडी प्रबुद्ध महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी l पोस्टर विमोचन के अवसर पर कन्यामण्डल सहसंयोजिका श्रीमती प्रीति बोथरा व कांदिवली महिला मंडल की बहिने भी उपस्थित थी l
तेरापंथ महिला मंडल का शिखर सम्मेलन “स्वयंसिद्धा” 1 मार्च को
Leave a comment
Leave a comment