नई दिल्ली:भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी चाहते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और पुलवामा हमले का जवाब दिया जाए। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना से पूरा देश शोक में है और पाकिस्तान के खिलाफ अपना रोष भी प्रकट कर रहा है।
ऐसे में युजवेंद्र चहल भी चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चहल ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह सब अब एक बार में खत्म होना चाहिए। हम इसे ज्यादा वक्त तक नहीं सह सकते। हर तीन महीने में हम यही सुनते हैं कि आतंकवाद की वजह से हमारे जवान शहीद हो गए। हम अब और जवानों की शहादत का इंतजार नहीं कर सकते।’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना लगातार क्रॉस बॉर्डर टैरेरिज्म के चलते अपने जवान खो रही है। यह मसला हमेशा के लिए सुलझना चाहिए। हम अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम चीजों के अपने आप ठीक होने का इंतजार नहीं कर सकते। यह सही समय है जब हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए।’
पुलवामा हमले के बाद यह भी कहा जा रहा है कि भारत को आगामी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। दोनों के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मैच तय है।
इस पर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘वह नहीं जानते कि मैच होगा या नहीं। इसका फैसला भारत सरकार और बीसीसीआई लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैच खेलने या न खेलने का फैसला एक या दो खिलाड़ी नहीं ले सकते। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि आतंक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’
चहल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया को 24 फरवरी से 2 मैचों की टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में चहल कुलदीप यादव के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।