पटना:जीएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का बतौर भाकपा उम्मीदवार बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय हो गया है। पार्टी की जिला इकाई ने उनकी उम्मीदवारी की संस्तुति भेज दी है। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में उसका अनुमोदन कर शीर्ष नेतृत्व को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कन्हैया का बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय है। उम्मीद है कि राज्य कार्यकारिणी मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में उनके नाम को अनुमोदन कर देगी। इन सूत्रों का दावा है कि भाकपा का महागठबंधन से सीटों के तालमेल की वार्ता जारी है। लेकिन इतना तय है कि सीट शेयरिंग का मसला सुलझे या नहीं सुलझे, बेगूसराय से कन्हैया हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। बेगूसराय के अलावा पार्टी तीन अन्य सीटों मोतिहारी, खगड़िया और मधुबनी पर दावा कर रही है। भाकपा नेता डी राजा इन सीटों पर अपना दावा लालू प्रसाद से मिलकर जता चुके हैं। इन तीन सीटों पर फिलहाल महागठबंधन में अनिर्णय की स्थिति है।