शिवपुरी। बुधवार, 15 अगस्त को पिकनिक के दौरान अचानक आई बाढ़ में 2 लोग बह गए जबकि कई लोगों के अभी भी फंसे होने की खबर है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के दिन लोग पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के दौरान अचानक आई बाढ़ में लग फंस गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना ग्वालियर के पास शिवपुरी के सुल्तानगढ़ में घटी जहां कई लोग पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन लगातार बारिश के बाद वहां अचानक बाढ़ आ जाने से करीब 34 लोग फंस गए। हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव कार्य अब कल तड़के शुरू की जाएगी। हालांकि जमीनी स्तर पर बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर दोनों छोर पर गोताखोर लगा दिए गए हैं। घटनास्थल पर पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राहत कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, अचानक आई बाढ़ से पिकनिक मना रहे 30 लोगों में से 12 लोग बह गए जिन्हें बचाने की कोशिश की गई। एसपी राजेश हिंगणकर के मुताबिक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। डीएम के अनुसार झरने के बीच से 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पिकनिक के दौरान अचानक आई बाढ़, 2 बहे, कई फंसे
Leave a comment
Leave a comment