मुंबई/सुरभि सलोनी। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हर बेरोजगार युवा को रोजगार और रोजगार न दिए जाने तक बेरोजगारी भत्ता देगी। इससे पहले यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं। आज के प्रेस कांफ्रेंस में निरूपम ने राहुल गांधी की बात को दोहराई तथा उन्होंने गांधी के हवाले से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा है कि पार्टी ‘चलो वार्ड अभियान’ चला कर मुंबई में प्रत्येक वार्ड पर स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवाओं से एक फार्म भरवा कर उनसे पार्टी के निर्धारित मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल लेकर रजिस्ट्रेशन कराएगी। लोकसभा चुनाव के बाद यदि पार्टी सत्ता में आई तो इसी रजिस्ट्रेशन पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुंबई में यह जिम्मेदारी युवक अध्यक्ष गणेश यादव निभाएंगे। मराठी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की मशहूर अभिनेत्री अशावरी जोशी ने मुंबई कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि कांग्रेस का सर्वधर्म समभाव स्वरूप उन्हें पसंद आया यही वजह है कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
मुंबई कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए निरुपम ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश भर हर साल 12 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। इनमें 22-23 साल के दस लाख युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसे में पार्टी युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता और रोजगार योजना शुरू करेगी। निरुपम ने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन राजस्थान और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकारों ने शुरू कर दिया है।
निरुपम ने आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के एकसाथ चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘हाल ही में पंढरपुर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चौकीदार चोर है कह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था और इसके पहले भी शिवसेना के मुखपत्र सामना में मोदी सरकार की नोटबंदी व जीएसटी को लेकर नाराजगी जताई जा चुकी है, जो आज भी ‘सामना’ की फाइलों में दर्ज है।
निरुपम के बयान का भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने यह कह कर मजाक उड़ाया है कि ‘सामना” का कार्यकारी संपादक की हैसियत निरुपम के वे लेख भी फाइलों में दर्ज है जिसमें उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को बारबाला जैसे शब्दों से नवाजा गया है। माना जा रहा है कि निरुपम ने सामना का हवाला देकर खुद को ही परेशानी में डाल दिया है।
निरूपम ने दोहराई राहुल की बात, कहा बेरोजगारी भत्ता देगी कांग्रेस
Leave a comment
Leave a comment