नई दिल्ली। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बेहद नाजुक हो गई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एम्स प्रशासन ने देर रात वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक, वाजपेयी की हालत 24 घंटों में काफी बिगड़ गई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इस बीच देर रात देश के कई नेता उन्हें देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
एम्स के मीडिया विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर आरती विज की तरफ से यह हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें लिखा है, “पूर्व प्रधानमंत्री का पिछले 9 हफ्तों से एम्स में इलाज चल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 24 घंटों में उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।”
बता दें कि बुधवार शाम वाजपेयी का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल गए थे। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्वनी कुमार चौबे, जीतेंद्र सिंह, डॉ. हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, शहनवाज हुसैन और स्मृति ईरानी आदि एम्स पहुंचे थे।
एम्स के अनुभवी डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। पीएम के एम्स दौरे से पहले अस्पताल के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने उनसे मुलाकात कर वाजपेयी की सेहत से जुड़ी जानकारी दी थी।
अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि एम्स प्रशासन की ओर से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार की बात कही जा रही है।
वाजपेयी की तबीयत नाजुक, वेंटिलेटर पर पूर्व पीएम, देखने पहुंचे कई नेता
Leave a comment
Leave a comment