मुंबई:14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलेब सभी इसके खिलाफ आगे आ रहे हैं और इसी बीच अजय देवगन ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, पुलवामा हमले के बाद इस माहौल को देखते हुए ‘टोटल धमाल’ फिल्म की टीम ने फैसला लिया है कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।
अजय देवगन के ट्वीट करते ही फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। सभी अजय के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।