नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के बाद वह संन्यास ले लेंगे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट की तरफ से ट्वीट करके यह जनकारी दी गई है।
क्रिस गेल वेस्ट इंडीज टीम के साथ बारबाडोस में प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने आए थे। यहां अपने अभ्यास से पहले उन्होंने यह घोषणा कर दी। विंडीज की टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। गेल को भी इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए चुना गया है।
39 वर्षीय जमैका के खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने करियर में अभी तक 284 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम 9727 रन हैं। ये रन उन्होंने 37.12 के औसत से बनाए हैं। इस पावर हिटर बल्लेबाज ने अपने करियर में 23 शतक और 49 अर्धशतक बनाए हैं।
जमैका के इस खिलाड़ी के वनडे में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर की बात करें, तो उनके नाम एक दोहरा शतक (215) भी है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में कैनबरा में बनाया था। इस मैच में उन्होंने मार्लन सेम्यूल्स के साथ मिलकर 372 रन की साझेदारी निभाई थी। यहां दोहरा शतक जड़ने वाले गेल तब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी20 इंटरनैशनल में शतक जड़ा हो।
दुनिया में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से अपनी नई पहचान बनाने वाले गेल ने अपने इंटरैशनल करियर में 103 टेस्ट और 56 टी20I मैच भी खेले हैं।
विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे क्रिस गेल
Leave a comment
Leave a comment