मुंबई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एवं हमले के निषेधार्थ मुंबई होलसेल गोल्ड एसोसिएशन के नेतृत्व में व्यापारियों ने भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस मौके पर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करके अपना आक्रोश जताया गया।
शनिवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादी हमले के विरोध में मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से यह अह्वान किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश जैन कागरेचा, सेक्रेटरी अनिल पामेचा व कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी ने किया। बंगाली एसोसिएशन व दागीना बाजार एसोसिएशन का भी सहयोग रहा।
हजारों की संख्या में व्यापारी, कर्मचारी व कारीगरों ने एक साथ उपस्थित होकर जवानों को श्रद्धांजलि दी व कैंडल मार्च निकाला। उल्लेखनीय है कि शनिवार को पूरे देश में इस हमले के प्रतिक्रिया स्वरूप प्रदर्शन व गुस्सा देखा गया। मुंबई सहित पूरे देश में लोगों ने जवानों के लिए कैंडल मार्च व रैली का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को आतंकवादियों के हमले में देश के 40 सपूद शहीद हो गए। इसे लेकर पूरे देश में अभी भी भारी आक्रोश व्याप्त है। यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।
पुलवामा अटैक को लेकर जवेरी बजार में आक्रोश, निकाली कैंडल मार्च
Leave a comment
Leave a comment