नई दिल्ली:पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरा देश सदमे और आक्रोश में है। कश्मीर सुरक्षाबलों पर हुआ यह सबसे घातक हमला था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और बहुत से घायल हुए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस संगठन के एक आतंकी ने 14 फरवरी 2019 को एक विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सुरक्षा बलों के वाहन से भिड़ा दी। इस हमले के मद्देनजर सोशल मीडिया पर शोक और संवेदनाओं का तूफान आ गया है। कुछ लोगों ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका बदला लेने की अपील की है। कुछ लोग पड़ोसी देश पर हमला करने तक की सलाह दे रहे हैं।
बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियों और खेल जगत की हस्तियों ने इस हमले पर टिप्पणी की है। सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद इसे सबसे खतरनाक हमला बताया जा रहा है। उरी में तकरीबन 18 जवान शहीद हुए थे और कई घायल हो गए थे। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर ने टि्वटर पर लिखा, चलिए अलगाववादियों से बात करते हैं। चलिए पाकिस्तान से बात करते हैं, लेकिन इस बार वार्ता मेज पर नहीं होगी बल्कि युद्ध के मैदान में होगी। अब बहुत हो चुका है।
बता दें कि 26/11 हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सभी संबंध तोड़ दिए गे थे। पाकिस्तान के सभी कलाकारों और खिलाड़ियों को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। तब से भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते बहाल नहीं हो पाए हैँ। इसके बाद उरी हमला और अब पुलवामा। इससे पता चलता है कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के संवाद की संभावनाएं क्षीण हैं।
उरी हमले के बाद बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने साफ कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का सवाल ही पैदा नहीं होता। अब हमारी प्राथमिकता पाकिस्तान को आंतकवाद के प्रायोजक के रूप में प्रचारित करना है।
सोशल मीडिया पर भी इस हमले के बाद बहुत तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, कुछ लोगों का अब भी मानना है राजनीतिक संबंधों के चलते खेलों पर प्रतिबंध नहीं होने चाहिए। बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैचों के पक्ष में नहीं है। जहां तक विश्व कप (ICC World Cup 2019) का सवाल है तो इसका निर्णय आईसीसी के हाथ में है। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मैच होना है।
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय फैन्स वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग भी कर रहे हैं।
Just a question।। those who a