इस्लामाबाद:पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि पुलवामा हमले के संबंध में भारत यदि कोई सबूत साझा करता है तो पाकिस्तान जांच में पूरा सहयोग करेगा। इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, हिंसा न हमारी नीति थी और है।
म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गए कुरैशी ने एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश में दावा किया कि बिना जांच के भारत ने बगैर सोचे-विचारे तत्काल इस हमले का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ दिया। पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना आसान है, लेकिन इससे समस्या का हल नहीं होगा। विश्व भी मानने को तैयार नहीं होगा। कुरैशी का यह संदेश पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी किया।
कुरैशी ने कहा, यदि भारत के पास (पुलवामा हमले में पाकिस्तान के तत्वों की संलिप्तता के बारे में) कोई सबूत है, तो उसे हमसे साझा करना चाहिए। हम पूरी ईमानदारी से जांच करेंगे। देखेंगे कि क्या यह (सबूत) सही है। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हम सहयोग करेंगे। क्योंकि हम कोई अशांति नहीं चाहते हैं।