बिग बी अमिताभ बच्चन #पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों की मदद करेंगे। इसके लिए बच्चन ने हर परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। बच्चन इस मद में 2 करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जबरदस्त आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले को लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश व दुख है। हर तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। साथ ही कई लोग उन शहीदों के परिवारों को मदद के हाथ भी बढ़ाएं हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का।
देश के लोगों के साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन भी इस आतंकी हमले से दुखी हैं। इसीलिए उन्होंने शहीदों के परिवारों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि बिग बी हर शहीद जवान को पांच लाख रुपये देंगे। फिलहाल इस प्रक्रिया को कैसे किया जाए, इस पर विचार किया जा रहा है। प्रवक्ता ने ये भी बताया कि इस घटना से दुखी बच्चन ने विराट कोहली फाउंटेशन के कार्यक्रम में जाना रद्द कर दिया। इस कार्यक्रम में वे विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। इससे पहले भी बच्चन शहीदों व किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहे हैं। इसके लिए वे करोड़ों रुपए खर्च कर चुके हैं।
#पुलवामा शहीदों के परिवार की आर्थिक मदद करेंगे ‘बिग बी’
Leave a comment
Leave a comment