राजकुमार गौतम/यूपी ब्यूरो
बस्ती। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश में रोष व्याप्त है वहीं देश की जनता अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दे रही है। दुख की इस घड़ी में पूरा राष्ट्र किसी न किसी माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी क्रम में शनिवार को समाजवादी युवा महासंघ बस्ती के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव व समाजवादी चिंतक डॉ अमित शर्मा के नेतृत्व में जिले के पांचों विधानसभाओं में कैंडल मार्च निकालकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना के साथ शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। समाजवादी युवा महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि यह आतंकी हमला बहुत ही दुखद है इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। राजकुमार यादव ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि शहीद जवानों के खून के एक-एक कतरे का बदला लिया जाए। अपने संबोधन में अमित शर्मा ने कहा कि भारत की सेना पर हमें गर्व है और हम यह पूर्ण विश्वास भी रखते हैं कि हमारी सेना इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब देगी। कार्यक्रम में इंद्रजीत यादव, सुरेश यादव,संजय पांडे,मनोज गुप्ता, विनोद सोनी, संजय कुमार,आनंद कुमार व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गणेशपुर कस्बे के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला जिसमें अब्बास खान, संदीप निषाद, सुनील नौशाद, संदीप शर्मा, इरशाद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। युवा समाजसेवी अब्बास खान ने नम आंखों से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आक्रोशित शब्दों में कहा कि भारत के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिया गया। आतंकवादी हमले के लिए हम पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंकवादियों को सहयोग देना बंद करे तथा उसकी जमीन से संचालित हो रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करे वरना पाक के लिए अच्छा नहीं होगा।
पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
Leave a comment
Leave a comment