नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हमले से खेल जगत भी काफी सदमे में है। खेल जगत के दिग्गजों में इस हमले को लेकर काफी रोष है। क्रिकेट और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
सीआरपीएफ का काफिला जब दोपहर में हाइवे से गुजर रहा था, उसी वक्त यह आतंकी हमला हुआ। जिस बस को निशाना बनाया गया, उसमें 42 जवान सवार थे। इस हमले में 40 जवानों के शहीद हो गए हैं। यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ।
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और साइना नेहवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए आतंकवादी हमले को घृणित और कायराना करार दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया- ‘कायरता और नीच हरकत… मेरा दिल उन सभी परिवार वालों का दर्द महसूस कर सकता है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मेरी दिल से प्रार्थना है कि जो घायल हैं, वे जल्दी ठीक हों। आपकी प्रतिबद्धता को सलाम।’
Pulwama Terror Attack: सचिन ने बताया- कायराना, सहवाग बोले- सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे
Leave a comment
Leave a comment