मुंबई l आत्मविश्वास और होंसले की सीढियां चढ़कर मनचाही मंजिल हांसिल की जा सकती है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया तेरापंथ महिला मंडल, मुंबई ने l अवसर था चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता के ऊद्देश्य से चलाए जा रहे मेगा मंथ ऑफ़ वैलनेस के 28 दिनों के कार्यक्रमों के अंतर्गत 14वे दिन आयोजित मेगा डेंटल चेकअप ड्राइव का, जो एक दिन, एक समय, एक साथ मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया और तेरापंथ महिला मंडल मुंबई की पूरी टीम ने सेवा का जूनून लिए कड़ी मेहनत के साथ निर्धारित समय में लक्ष्य से कहीं अधिक डेंटल चेकअप कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में संस्था का नाम दर्ज करा इतिहास रच दिया l
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल मुंबई ने 14 फ़रवरी गुरुवार को मानव सेवा के ध्येय से आयोजित मेगा डेंटल चेकअप ड्राइव के तहत प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुंबई के लगभग 42 क्षेत्रों में 150 से भी अधिक डॉक्टर्स एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग से डेंटल चेकअप कैम्प्स का आयोजन कर 23039 डेंटल चेकअप्स के साथ मात्र 6 घंटे में सर्वाधिक डेंटल चेकअप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया l दक्षिण मुंबई के डोंगरी स्थित रिमांड रूम में मुख्य कैंप स्थल पर आयोजित एक समारोह में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कुमुद कच्छारा के मुख्य आतिथ्य एवं ट्रस्टी प्रकाशदेवी तांतेड़ की विशेष उपस्थिति में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र तेरापंथ महिला मंडल मुंबई की अध्यक्ष जयश्री बडाला, मंत्री श्वेता सुराणा, संयोजिका सुमन बाफना, सहसंयोजिका कविता श्रीश्रीमाल एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रदान किया l साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जीवन का यह स्वर्णिम अवसर है जिसमे महिला शक्ति का यह रूप देखने को मिला l आज की महिलाएं अगर चाहे तो इसी प्रकार अनेक नई उपलब्धिया प्राप्त कर सकती है l
इस अवसर पर अभातेमम अध्यक्ष कुमुद कच्छारा ने महिला मंडल को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इसी प्रकार सेवा के मार्ग पर बढ़ते रहने का आह्वान किया l समारोह में उपस्थित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कोठारी ने भी महिला मंडल की पूरी टीम के श्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिला मंडल अपने कार्यों से एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर रही है l तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष जयश्री बड़ाला ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी टीम को देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों की संयोजिकाओं, सह्संयोजिकाओं और उनकी टीम के सहयोग से ही इस लक्ष्य को हांसिल किया जा सका है l वहीँ मंत्री श्वेता सुराणा, कार्यक्रम संयोजिका सुमन बाफना, सहसंयोजिका कविता श्रीश्रीमाल ने योजनाबद्ध तरीके से इस लक्ष्य को हांसिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही दादर से दीपिका जैन का भी श्रम सराहनीय रहा l समारोह का सफल संचालन सहमंत्री स्वीटी लोढा ने किया l
समारोह में दक्षिण मुम्बई की नगरसेविका रीटा मकवाना, अभातेमम टीम से तरुणा बोहरा, निर्मला चण्डालिया, भाग्यश्री कच्छारा, कांता तातेड़ ,सुमन बच्छावत, तेयुप से नरेश सोनी, मुम्बई महिला मंडल से सहमंत्री गीतांजलि बोथरा, मीना सुराणा, लतिका डागलिया, शर्मिला धाकड़, सुनीता परमार, मुम्बई कन्यामण्डल प्रभारी मीना कच्छारा, कन्यामंडल संयोजिका सुश्री मानसी वागरेचा, अनिता सिंयाल, कंचन सोनी, भावना वागरेचा, वंदना वागरेचा, गुंजन सुराणा, जयश्री धाकड़ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे l
आयोजन में चंदनमल जी, राजेंद्र जी बैद का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ साथ ही तैरना डेंटल कॉलेज डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के डीन डॉ.शिशिर सिंह एवं उनकी टीम सहित डॉ. चिंतन जैन आदि से भी विशेष तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। रिमांड होम, डोंगरी की प्रबंधन टीम का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।
मेगा डेंटल चेकअप ड्राइव के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 3308 डेंटल चेकअप डोम्बिवली में किये गए l इसी प्रकार खारघर में 1765, नालासोपारा में 1620, कोपरखेरना में 1362, दक्षिण मुंबई के चार क्षेत्र में 1300, नेरुल में 1300, वाशी में 1175, मलाड में 1142, चेम्बूर में 735, अंधेरी में 700, गोरेगांव में 696, एरोली में 686, पनवेल में 581, घाटकोपर में 565, बोरीवली में 445, मंडल की प्रोजेक्ट स्कूल में 438, दादर में 400, सांताक्रूज में 375, हनुमाननगर में 362, थाने लोकमान्य में 350, कांदिवली में 333, मुलुंड में 331, साइन कोलीवाडा में 313, विरार में 281, विक्रोली में 250, वागले स्टेट में 248, थाने कोपरी में 226, भांडुप में 206, दहिसर में 190, कुर्ला वेस्ट में 178, बांद्रा में 170, मीरा रोड में 150, भायंदर में 149, बेलापुर में 143, जुना कुर्ला में 137, उल्हास नगर में 127, कंजूर मार्ग में 100, MDWS में 92 और काजूपाड़ा में 50 डेंटल चेकअप किये गए l उपरोक्त आंकड़ों की अधिकृत रिपोर्ट पूर्ण जांच के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को सौंपी जाएगी l
तेरापंथ महिला मंडल मुंबई ने 23039 डेंटल चेकअप्स के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
Leave a comment
Leave a comment