नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 2018 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर (क्रिकेट) का पुरस्कार दिया गया। विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में मैन ऑफ द सीरीज प्रदर्शन के लिए चेयरमैन च्वायस अवार्ड दिया गया।
रैकेट खेलों में टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को पछाड़ते हुए स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता। रैकेट खेल के महिला वर्ग में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा को संयुक्त रूप से स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला। ट्रैक एंड फील्ड में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर और 400 मीटर की धाविका हिमा दास को स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला।
स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर (अन्य टीम स्पोर्ट) अवार्ड भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को गया। भारतीय महिला हॉकी टीम की ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर को स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ़ द ईयर (अन्य टीम स्पोर्ट) अवार्ड मिला। स्टार पहलवान बजरंग पुनिया को स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर (ओलम्पिक स्पोर्ट) का पुरस्कार मिला जबकि एमसी मैरीकॉम और विनेश फोगाट को संयुक्त रूप से स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ़ द ईयर (ओलम्पिक स्पोर्ट) का अवार्ड दिया गया।
बैडमिंटन लीजेंड प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, टेबल टेनिस कोच मैसिमो कोस्टनटिनी को कोच ऑफ़ द ईयर और रणजी चैंपियन विदर्भ को टीम ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला। निशानेबाजी में उभरते स्टार सौरभ चौधरी और मनु भाकर को पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट का पुरस्कार मिला। सुयश यादव और मनोज सरकार को संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर (पैरा एथलीट) तथा दीपा मलिक को स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर (पैरा एथलीट) का पुरस्कार मिला।