मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में मुंबई महिला मंडल तत्वाधान मे गोरेगांव महिला मंडल द्वारा मेगा हेल्थ अवेर्नेस के अंतर्गत गुरुवार को चेकअप ड्राइव कैंप गोरेगॉव के आई . बी पटेल म्युनिस्पल स्कूल मे रखा गया । सभा के अध्यक्ष सुरोश ओस्तवाल ने कैंप का शुभ शुभारंभ नमस्कार महामंत्रोच्चारसे किया। संयोजिका सरोज चंडालिया ने प्रिंसिपल डाक्टरर्स टिचर्स सभा के अध्यक्ष और मंत्री तेयुप के अध्यक्ष मंत्री और उनकी टीम सभी डॉक्टर्स और उनकी टाम का स्वागत किया । डा . हितेश ने सभी बच्चो के दातो की देखभाल कैसे करे इसके बारे मे बताया । सभा के अध्यक्ष उपासक सुरेश ओस्तवाल ने बच्चो को नशीले पदार्थ का सेवन न करे। इसके बारे मे बताया। डा. हितेश जैन , डॉ रीना जैन , डॉ पायल जैन द्वारा हिंदी मराठी और तमिल के 696 बच्चो का परि़क्षण किया और उन्हे रेग्यूलर चेकअप करने के लिए कहा । सभी बच्चो मे टूथपेस्ट और गिफ्ट दिए गये ।विशेष सहयोग प्रिंसिपल टीचर स्टाफ एवं ते. यु. प के अध्यक्ष मंत्री का रहा ।
विशेष उपस्थिति : महिला मंडल से संयोजिका सरोज चंडालिया सह संयोजिका भावना सॉखला उपसहसंयोजिका सॉधना धाकड कोषा अध्यक्ष मंजुला हिरण मुंबई कार्य कारिणी से पिंकी सॉखला और कमलाबाई सुराणा और महिला मंडल की पूरी टीम सभा के अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल मंत्री प्रकाश सॉखला ते.यु.प के अध्यक्ष दिनेश बोहरा मंत्री कमलेश बॉफना और उनकी टीम से दिलिप सॉखला मोहन सोलंकी आदि की उपस्थिती एवं उनका अच्छा सहयोग रहा ।
अंत मे सहसंयोजिका भावना सॉखला ने सभी डॉक्टर प्रिंसिपल टिचर्स और पूरे स्टॉप का आभार ज्ञापन कर सभी डाक्टर्स को सम्मान सहित सर्टिफिकेट दिए।
महिला मंडल गोरेगांव का मेगा डेंटल चेकअप ड्राइव का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment