नई दिल्ली:ऐथलीट्स को स्पोर्ट्स अवॉर्ड और नकद पुरस्कार राशि दिए जाने में अधिक पारदर्शी वातावरण बनाने के लिए खेल मंत्रालय ने गुरुवार को 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति अलग-अलग पुरस्कार योजनाओं की समीक्षा करेगी। न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) इंदरमीत कौर कोचर इस समिति की अध्यक्षता करेंगी। यह समिति मुख्य रूप से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, राष्ट्रीय खेल रत्न प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रोफी व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके कोचों को मिलने वाले विशेष नकद पुरस्कारों की समीक्षा करेगी।
इस समिति में छह बार के विंटर ओलिंपियन ल्यूज शिवा केशवन, पूर्व स्टार ऐथलीट अश्विनी नाचप्पा, इन्फोसिस के पूर्व वित्तीय अधिकारी रहे मोहनदास पई, टाइम्स डिजिटल के चीफ एडिटर राजेश कालरा भी शामिल हैं। समिति के एक अन्य सदस्य निदेशक अथवा मंत्रालय में सहायक सचिव स्तर का कोई अधिकारी होगा।
यह समिति आवश्यकता पड़ने पर योजनाओं में बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही वह नकद पुरस्कारों की रकम को बढ़ा या घटा भी सकती है। इसके साथ-साथ इस समिति को हर साल दिए जाने वाले अवॉर्ड्स की संख्या भी तय करने का अधिकार होगा।
समिति खेल पुरस्कारों की योग्यता और मानदंडों की भी समीक्षा करेगी। यह समिति कुछ नए अंतरराष्ट्रीय खेलों का भी अनुमोदन कर सकती है, जिन्हें नकद पुरस्कार योजनाओं में शामिल किया जा सकता है। इस समिति को 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट जमा कराने को कहा गया है।
खेल और नकद पुरस्कारों की समीक्षा के लिए खेल मंत्रालय ने गठित की 6 सदस्यीय कमिटी
Leave a comment
Leave a comment