नई दिल्ली:भारत ने कहा है कि पुलवामा में आत्मघाती हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाबंदी के लिए मुहिम तेज की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार शाम को यह प्रतिक्रिया दी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वे सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे जैश ए मोहम्मद और उसके सरगना पर पाबंदी लगाई जाए। गौरतलब है कि चीन के वीटो के कारण जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर पाबंदी की कार्रवाई नहीं हो पाई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है और पाकिस्तान सरकार ने उसे आतंकी ढांचा खड़ा करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की पूरी आजादी दे रखी है। पाकिस्तान की शह पर ही जैश-ए-मोहम्मद भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है।
विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को समर्थन और शह देने वाले पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के ढांचे को ध्वस्त करने को भी कहा। साथ ही भरोसा दिया कि भारत सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के जरूरी सभी ठोस कदम उठाएगी। सरकार सुरक्षाबलों पर किए गए इस हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करती है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार दोपहर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें 44 CRPF जवान शहीद हो गए। न्यूज एजेंसी भाषा ने अधिकारियों के हवाले से खबर जारी किया है कि यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद ये सबसे भीषण आतंकवादी हमला है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे।
आतंकी हमले के बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
घाटी में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद पूरे दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं. श्रीनगर जिले में इंटरनेट की स्पीड को कम कर 2जी पर ला दिया गया है। साथ ही पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलवामा हमला: आतंकी मसूद अजहर पर पाबंदी के लिए मुहिम तेज करेगा भारत
Leave a comment
Leave a comment