मुम्बई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में मुंबई महिला के तत्वावधान में मालाड द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ अवेर्नेस के अंतर्गत गुरुवार को मेगा डेंटल चेकअप ड्राइव का आयोजन मंगेश विधा मन्दिर स्कूल, दयानंद स्कूल, जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ। सर्व प्रथम नमस्कार महामन्त्र उसके बाद मालाड महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रेरणागीत का संगान किया। स्वागत भाषण संयोजिका गोमती मेहता, सह संयोजिका लीला परमार ने किया। मंगेश विधा मंदिर , जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल व दयानांद स्कूल में कुल 1200 बच्चो के दांतों का परीक्षण किया गया। उसमे डॉ नितेश कोठारी, भैरव नाईक, मानसी शाह ने बच्चो के दांतों का परीक्षण एवं उनको रेगुलर समय समय पर चेकअप व अवेर्नेस के लिए प्रेरणा दी। सभी छात्रों को ब्रश व कोलगेट पेस्ट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विनोद शेलार, प्यारचंद मेहता, सभा अध्यक्ष दलपत बाबेल मुम्बई अध्यक्षा जयश्री बड़ाला, ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर मीना मादरेचा, पिंकी मादरेचा, चंद्रा भंडारी, वंदना मुणोत, अरुणा चोरडिया, किरन डागलिया, हेमलता सोनी, संगीता चपलोत, प्रिति धाकड़, कमला धर्मावत, विद्या मेहता, रेखा मूथा, कुसुम गुंदेचा, की उपस्थिति रही। मंच का कुशल संचालन लीला परमार एवं आभार ज्ञापन संगीता चपलोत ने किया।