ठाणे। कोयम्बटूर में आयोजित मर्यादा महोत्सव में तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी ने मुम्बई वासियो की भावना को ध्यान में रखते हुए 2023 का चातुर्मास मुम्बई में करने की घोषणा की। इस अवसर पर शासन श्री साध्वी श्री सोमलता जी ने फरमाया की लगभग सात दशक बाद मुम्बई वासियों की प्यास अमृतनिधि गुरुदेव ने बुझाने की कृपा की है। साध्वी श्री जी ने फरमाया की अब मुम्बई वासियो को बहुत जल्दी नया स्वर्णिम इतिहास रचने की तैयारी करनी है। अचिंतनीय एवं परम दुर्लभ इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मुमुक्ष,उपासक,ज्ञानार्थी आदि की नई फ़ौज अभी से तैयार करनी चाहिए। और इस मोके पर ठाणे वासियो को 2019 का चातुर्मास साध्वी श्री अणिमा श्री,साध्वी श्री डॉ मंगल प्रज्ञा जी जैसी विद्वान साध्वियों का चातुर्मास मिल गया है।
गुरुदेव के मुखारबिंद से यह घोषणा सुनते ही पूरे मुम्बई, ठाणे में तेरपंथ समाज मे एक हर्ष की लहर दौड़ गई है। अपने आराध्य के मुम्बई में पधारपन की सालों से मुम्बई वासियों की एक इच्छा अब पूरी हो रही है। गुरुदेव की इस घोषणा पर श्री भिक्षु समाधि संस्थान सिरियारी के मंत्री निर्मल श्रीश्रीमाल, ठाणे सभा अध्यक्ष देवीलाल श्रीश्रीमाल, मंत्री जयंती लाल बरलोटा, महेंद्र पुनमिया, महेंद्र जैन वागरेचा, तेयुप ठाणे अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़, अमृत श्रीश्रीमाल, विकास आच्छा, राजेश भटेवरा, बिनोद कोठारी, ललित कोठारी, कमलेश चंडालिया, अशोक इंटोदिया, रमेश सोनी, लक्ष्मी लाल सिंघवी, मनोहर कच्छारा, नरेश बाफना, वनीता मेहता, अनिता धारीवाल,आदि श्रावक समाज ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और कहा कि इस चातुर्मास का पूरा आधात्मिक लाभ लेना है और चातुर्मास को सफल बनाना है।
2023 में मुम्बई स्वर्णिम इतिहास रचने की तैयारी मेंः साध्वी श्री सोमलता
Leave a comment
Leave a comment