नई दिल्ली:पाकिस्तान बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने भारत के साथ क्रिकेट में चल रही तनातनी के बीच दोबारा से खेलने की इच्छा जताई है। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ तभी क्रिकेट खेलेगा जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक परेशानियां दूर होंगी।
इससे पहले पाक बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बात करते हुए कहा कि हम उन्हें हमेशा हमसे खेलने के लिए कहते रहते हैं, लेकिन एक ऐसी स्थिति भी बननी चाहिए जहां वे हमें खेलने के लिए कहें। मुझे लगता है कि हमें ऐसा करने की जरूरत है।
यह दुखद है कि हम उनके खिलाफ नहीं खेल रहे हैं लेकिन जिंदगी हमेशा चलती रहती है। हमें इससे आगे बढ़ने की जरूरत है। हम हमेशा भारत से खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हमारा ध्यान पाकिस्तान क्रिकेट को विकसित करने और हमारी टीम और खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सफलता दिलाने पर है।
वसीम खान की इस प्रतिक्रिया पर बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा कि दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट से पहले वसीम खान को एक बार पाकिस्तान बोर्ड की मौजूदा पॉजीशन को देखने चाहिए।