मुम्बई। आज वसंत पंचमी के शुभ दिन, महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य उग्रविहारि तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमारजी के प्रेरणास्वरूप , संजय बेताला के आवास पर सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से सामायिक करते हुए श्री भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ किया । सामायिक के पश्चात ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को वंदन करते हुए नमन किया।
धर्माराधना के साथ सामाजिक समरसता के लक्ष को ध्यान में रखकर रॉयल ग्रूप बोरिवली भी एक प्रयास की ओर अग्रसर है।इस क्रम में किशोर धाकड़,अशोक मादरेचा,यशवंत सोनी,संजय बेताला,मनोज तातेड़,जयेश चोरडिया,संजय कोठारी, विनोद धाकड़,व महेश डागलिया के साथ ही साथ मंजू मादरेचा, संगीता धाकड़,हेमलता धाकड़, किरण सोनी, मीना बेताला,शिला बेताला,रेखा बेताला, शिला चोरडिया, रिपांशी बेताला की भी उपस्थिति रही।
महावीर मित्र मंडल अध्यक्ष शांतिलाल चोरडिया की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कैलाश बेताला, सुभाष बेताला,भावेश बेताला व परिवार ने सहर्ष स्वागत व आतिथ्य लाभ लिया।
सामूहिक सामायिक एवं भक्ताम्बर स्त्रोत पाठ, रॉयल ग्रूप-बोरिवली का अभिनव उपक्रम
Leave a comment
Leave a comment