हैमिल्टन:ओपनर कोलिन मुनरो (72) के शानदार अर्धशतक की बदौलत मेजबान न्यू जीलैंड ने भारत को हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 में 4 रन से हरा दिया। न्यू जीलैंड ने रविवार को इस रोमांचक फाइनल में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में मेहमान भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। भारत ने न्यू जीलैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी थी लेकिन टी20 सीरीज में अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी।