रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली फ़िल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का ट्रेलर और पोस्टर लांच अँधेरी के व्यू सिनेमा में रखा। निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा और मेहुल कुमार ख़ास इस ट्रेलर को लांच करने आये। फ़िल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, हेमंत पाण्डे, हिमानी शिवपुरी और ब्रिजेन्द्र काला भी इवेंट में आये। मेहमानों में सुनील पाल, नृत्य निर्देशक लॉलीपॉप, विनय आनंद, कश्मीरा शाह, जितेन पुरोहित और आरती सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। प्रवीण भारद्वाज ने फ़िल्म के सारे गीत लिखे हैं और संगीत भी दिया है। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं। फ़िल्म 15 मार्च को रिलीज़ होगी, जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के पास है। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी फिल्म के सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं।