पुणे। सेवासिद्धि फाउंडेशन की ओर से ओपन जैल येरवडा पुणे में कैदी भाइयो के मानसिक स्वस्थ्य हेतु दिमागी कसरत खेल का प्रावधान, 25 कैरम व 50 हॉलीबाल प्रदान किये गए।
इस अवसर पर श्री मति विद्या बिठलजी जाधव ,श्री मति स्वाति जी जोगदंड (ओपन जेल अधीक्षक येरवडा पुणे ) जगतापजी ,सेवासिद्धि फाउंडेसन से अध्यक्ष पुष्पा कटारिया संस्थापिका रोशनी जैन ,महात्मा फुले मंडई प्रतिष्ठान से बाला साहेब मानसूरे ,शशिकांत केकरे फूड कमिशर महावीर कटारिया यश कटारिया करिश्मा कटारिया हर्षद मालुसरे, निखिल मालुसरे,सौंरभ शिंदे, राजेंद्र शिंदे थे।
स्वाति जी ने कहा हमे इन लोगो के पुनर्वसन के लिए हम को काम करना चाहिए । पुष्पा कटारिया ने कहा कि सेवासिद्धि फाउंडेशन ये काम मे जरूर मदत करेगी।
यरवडा जेल में कैदियों के लिए खेल सामग्री वितरित किये
Leave a comment
Leave a comment