नई दिल्ली:टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अपनी बेस्ट मैनेजमेंट स्किल के दम पर क्रिकेट जगह में अपना लोहा मनवा रहे हैं। अपनी क्रिकेट स्किल के लिए तो उन्होंने पहचान बनाई ही। इसके साथ ही वह इस समय सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक भी हैं। ‘कॉफी विद करण’ चैट शो में हाल ही में विवाद में आए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के मसले को जिस तरह से शास्त्री ने हल किया, वह शानदार है।
कोच रवि शास्त्री को सीमाओं के भीतर मामलों को सख्ती से निबटने के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में क्रिकबज से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, उन्होंने हार्दिक पांड्या से बातचीत की थी और उन्हें मैदान पर वापसी करते देख उन्हें खुशी है। उन्होंने इस पूरे मामले को बीसीसीआ के सुपुर्द कर दिया था बजाय इसके कि वह निलंबन के बाद इधर-उधर भटकते।
हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी पर खुशी जताते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या मैच विनर खिलाड़ी हैं। एक कोच के रूप में मैं उन्हें जल्द से जल्द टीम में वापस चाहता था। वास्तव में पूरी टीम ही उनकी वापसी से खुश थी। मुझे खुशी है कि वह जल्द टीम में वापस आ गए हैं।’
हार्दिक पांड्या से अपनी बातचीत के बारे में शास्त्री ने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा था कि वह पुरानी सब चीजों को भूल जाएं और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर फोकस करें। आप एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में जन्मे हैं।’
उन्होंने आगे इस मामले पर कहा, ‘किससे गलतियां नहीं होतीं। मुझे लगता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को अच्छी तरह निबटाया है। हालांकि, मैं बीसीसीआई की प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मुझे खुशी है कि पांड्या वहां पहुंच गए हैं, जहां से उनका रिश्ता है, यानी मैदान पर।”
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई थी और उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, इस मामले में केएल राहुल को भी सस्पेंड किया गया था लेकिन वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। केएल राहुल फिलहाल इंडिया ए का हिस्सा हैं।
कोच शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को बताया मैच विनर, कहा- वापसी से खुश हूं
Leave a comment
Leave a comment